उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों को अगवा कर ले जा रहे युवक को परिजनों ने दबोचा - बच्चों को अगवा करने वाला आरोपी गिरफ्तार

हमीरपुर में बच्चों को अगवा कर ले जा रहे आरोपी को परिजनों ने पकड़ा लिया. साथ ही उसकी जमकर पिटाई की. फिर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को कोतवाली ले गई.

आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Mar 21, 2021, 4:31 AM IST

हमीरपुरः सदर कोतवाली क्षेत्र के भिलांवा मोहल्ले में एक मकान में किराए से रहने वाले युवक ने शनिवार देर शाम मोहल्ले के मासूम बच्चों को चाट और समोसे का लालच देकर उनको अगवा करने का प्रयास किया था. करीब तीन घंटे तक जब बच्चे घरों में नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. तभी रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास ई-रिक्शे में बच्चों को ले जा रहा युवक परिजनों के हत्थे चढ़ गया. जिसे लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को कोतवाली ले गई.

चाट समोसा खिलाने के बहाने ले गया था बच्चों को

जानकारी के मुताबिक भिलांवा मोहल्ला निवासी विनय के मकान चित्रकूट निवासी संतोष कुमार किराए पर रहता था. काफी दिनों बाद शनिवार को वह अपने किराए के मकान में पहुंचा और मोहल्ले में रहने वाले नौ मासूम बच्चों को चाट समोसा खिलाने के बहाने ले गया. बच्चों ने बताया कि आरोपी युवक उन्हें ट्रक में बैठाने ही जा रहा था कि परिजनों की नजर उस पर पड़ गई. उन्होंने बच्चों को छुड़ाया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे कोतवाली ले गई. युवक ने खुद को पुलिस विभाग का सिपाही बताया है और वह इस समय निलंबित चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग ने दबंग युवक पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details