उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: बीजेपी विधायक को घेर कर लोगों ने की पुलिस की शिकायत - शव न खोज पाने से नाराज परिजनों

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में गुरुवार को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सदर विधायक युवराज सिंह को कुछ लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. यमुना में कूदकर जान देने वाले युवक के शव को खोजने में नाकाम पुलिस पर लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया. विधायक ने लोगों को जल्द से जल्द शव को खोजने का आश्वासन देकर गुस्सा शांत कराया.

शव न मिलने से नाराज मृतक के परिजन.

By

Published : Oct 31, 2019, 4:53 PM IST

हमीरपुर: देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सदर विधायक युवराज सिंह को पुलिसिया रवैये से नाराज लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की.

शव न मिलने से नाराज मृतक के परिजन.

शव न खोज पाने पर परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप

  • सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सदर विधायक युवराज सिंह.
  • कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक को पुलिसिया रवैये से नाराज लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा.
  • लोगों ने यमुना में कूदकर जान देने वाले युवक का शव खोजने में नाकाम पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.
  • पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्साए लोगों ने विधायक से न्याय की गुहार लगाई.
  • विधायक ने लोगों को जल्द से जल्द शव को खोजने का आश्वासन देकर गुस्सा शांत कराया.

जानें क्या है पूरा मामला

कोतवाली क्षेत्र के पटकाना मोहल्ला निवासी खलील बेग के 26 वर्षीय पुत्र नवीन ने बुधवार देर शाम यमुना नदी में छलांग लगा दी थी. प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना से मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण शव को खोजने में कामयाबी नहीं मिल सकी. शव न मिल पाने से परिजनों में भारी आक्रोश था.

इसी बीच सदर विधायक युवराज सिंह गुरुवार को जब रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तब परिजनों ने उनका घेराव कर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों की बात सुनने के बाद विधायक युवराज सिंह ने तत्काल पुलिस अधीक्षक से वार्ता की और जल्द से जल्द शव की खोजबीन करने को कहा.

शव को पुलिस द्वारा खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं. गोताखोरों को लगाने के साथ-साथ जाल भी लगाया गया है, इसके अलावा कानपुर से कांटे भी मंगाए गए हैं. जल्द ही नवीन के शव को खोज निकाला जाएगा.

-युवराज सिंह, सदर विधायक

इसे भी पढ़ें:युवक और युवती का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details