उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: फेसबुक आईडी हैक कर मांग रहे पैसे, मचा हड़कंप - फेसबुक आईडी हैक

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में फेसबुक आईडी हैक पैसे मांगने का मामला सामने आया है. फेसबुक हैकर आईडी हैक कर रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज कर पैसों की मांग करते हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Jan 25, 2020, 6:54 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 7:16 AM IST

हमीरपुर: जिले में फेसबुक आईडी हैक कर फेसबुक फ्रेंड्स से रुपयों की मांग करने का सनसनीखेज का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार.

फेसबुक के माध्यम से पैसों की मांग

  • चौबट्टा मोहल्ला निवासी तनवीर बेग की फेसबुक आईडी को किसी ने हैक कर लिया.
  • हैकर ने तनवीर के फ्रैंडस को मैसेंजर के माध्यम से भावुक मैसेज कर पैसों की मांग की.
  • तनवीर अपने मित्रों के साथ कोतवाली शिकायत करने पहुंचा.
  • तनवीर ने बताया कि उसकी फेसबुक आईडी किसी ने हैक ली है.
  • हैकर बच्चे की बीमारी का बहाना बनाकर दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसों की मांग कर रहा है.
  • पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि मामले के खुलासे के लिए साइबर सेल को लगाया गया है.
  • पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें:- हमीरपुर में सपा ने बनवाई थीं डेढ़ सौ करोड़ रुपये से 24 मंडियां, आज बन गई हैं जंगल

Last Updated : Jan 25, 2020, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details