उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर की खुदाई हुई शुरू...तीस वर्ष बाद फिर से आएगा नहर में पानी ! - canal excavation

हमीरपुर जिले में पिछले 30 वर्षों से सूखी पड़ी नहर की खुदाई शुरू. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेकर प्रशासन ने शुरू किया काम.

तीस वर्ष बाद फिर से आएगा नहर में पानी
तीस वर्ष बाद फिर से आएगा नहर में पानी

By

Published : Dec 14, 2021, 9:07 PM IST

हमीरपुर :जिले के सरीला तहसील क्षेत्र में लहचूरा बांध से निकली नहर पिछले 30 वर्षों से सूखी पड़ी है. ईटीवी भारत ने इस खबर को 23 नवंबर को प्रमुखता से चलाया था. खबर चलने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया. जिसके बाद सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुरैनी से धौहल गांव तक गुजरने वाली नहर की खुदाई शुरू करा दी.

नहर में खुदाई शुरू होने के बाद स्थानीय किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों का कहना है कि 30 साल बाद नहर में फिर से पानी आएगा, ये उनके लिए काफी फायदे की बात है. नहर में पानी आने से सरीला तहसील क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों को सिंचाई करने में सहूलियत होगी.

तीस वर्ष बाद फिर से आएगा नहर में पानी

बता दें कि हमीरपुर जिले के सरीला तहसील क्षेत्र में सिंचाई के साधन कम होने के कारण किसानों की फसलें सूख जातीं हैं. खेतों की सिंचाई करने की समस्या से किसान लंबे समय से जूझ रहे हैं. भूजल स्तर कम होने के चलते इलाके के ज्यादातर नलकूप जवाब दे चुके हैं.

नहर की खुदाई शुरू हुई

इस क्षेत्र के अधिकतम किसान बारिश के पानी पर ही निर्भर हैं. लहचूरा बांध से निकली नहर में पानी लाने के लिए किसान कई वर्षों से सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे. लेकिन अब किसानों को किसी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना होगा.

तीस वर्ष बाद फिर से आएगा नहर में पानी

बीते 23 नवंबर को ईटीवी भारत ने नहर की खबर को प्रमुखता से चलाया था. खबर का संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था और जल्द नहर खुदवाने का निर्देश दिया था.

तीस वर्ष बाद फिर से आएगा नहर में पानी

नहर की खुदाई करा रहे सिंचाई विभाग के जेई नीरज कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर नहर की खुदाई कराई जा रही है. जल्द ही खुदाई का काम पूरा कर लिया जाएगा.

इसे पढ़ें- Lakhimpur Kheri: राहुल गांधी ने क्यों कहा 'मोदी जी, फिर से माफी मांगने का टाइम आ गया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details