हमीरपुर :जिले के सरीला तहसील क्षेत्र में लहचूरा बांध से निकली नहर पिछले 30 वर्षों से सूखी पड़ी है. ईटीवी भारत ने इस खबर को 23 नवंबर को प्रमुखता से चलाया था. खबर चलने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया. जिसके बाद सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुरैनी से धौहल गांव तक गुजरने वाली नहर की खुदाई शुरू करा दी.
नहर में खुदाई शुरू होने के बाद स्थानीय किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों का कहना है कि 30 साल बाद नहर में फिर से पानी आएगा, ये उनके लिए काफी फायदे की बात है. नहर में पानी आने से सरीला तहसील क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों को सिंचाई करने में सहूलियत होगी.
बता दें कि हमीरपुर जिले के सरीला तहसील क्षेत्र में सिंचाई के साधन कम होने के कारण किसानों की फसलें सूख जातीं हैं. खेतों की सिंचाई करने की समस्या से किसान लंबे समय से जूझ रहे हैं. भूजल स्तर कम होने के चलते इलाके के ज्यादातर नलकूप जवाब दे चुके हैं.