उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न मैं अच्छा पिता बन पाया न पति, सुसाइड नोट में ARTO कार्मचारी ने लिखी आपबीती - एआरटीओ कार्यालय हमीरपुर

यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव में देर रात एक एआरटीओ कर्मचारी ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक तमंचा और एक सुसाइड नोट बरामद किया है.

etv bharat
पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट.

By

Published : Feb 22, 2020, 12:55 PM IST

हमीरपुरः सुमेरपुर थाना क्षेत्र स्थित पंधरी गांव में देर रात एआरटीओ कार्यालय में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पाकर मौका-ए-वारदात से पुलिस ने एक तमंचा और सुसाइड नोट बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में एक अच्छा पिता, पति और बेटा न बन पाने की बात लिखी है.

एआरटीओ में तैनात कर्मचारी ने की आत्महत्या.

पुलिस ने बताया कि मनोज द्विवेदी पैलानी रोड पर रहते थे. देर पंधरी गांव स्थित अपने खेत पर गए हुए थे. जब मनोज के काफी देर तक घर वापस नहीं लौटे तब घर वालों ने उनकी खोज खबर करनी शुरू कर दी. तभी परिजनों को खेत के बीचों-बीच खून से लथपथ मनोज का शव मिला. मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट और देसी तमंचा बरामद किया. पुलिस ने बताया कि खुदकुशी की वजह मानसिक रूप से परेशान रहना है. युवक की शादी तीन साल पहले हुई थी. इसके बाद से ही युवक मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: कालिका देवी मंदिर से चोरी हुआ चांदी का छत्र, सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात

सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट और तमंचा बरामद हुआ है. जिसे कब्जे में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details