हमीरपुर: प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का दावा करें, लेकिन विभागों में निचले स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के प्रधान बिजली घर से सामने आया है, जहां रिश्वत लेते एक संविदा कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है.
वायरल वीडियो में प्रधान बिजली घर में तैनात संविदा कर्मी प्रदीप बिल संशोधन के नाम पर रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है और मोबाइल नंबर पर आए हुए मैसेज को व्हाट्सएप के माध्यम से अपने पास भेजने की बात कह रहा है. बताया जा रहा है कि रिश्वत देने के बावजूद काम से संतुष्ट न होने पर रिश्वत देने वाले व्यक्ति ने ही यह वीडियो वायरल किया है.