हमीरपुर: भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां संपत्ति के लिए बेटा अपने ही पिता के जान का दुश्मन बन गया. बेटे और पोते ने मिलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी और फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं.
पुलिस के मुताबिक भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सिमनौडी गांव निवासी रामगुलाम प्रजापति (75) का गांव के ही करीब 40 बीघा जमीन है. कउसके 2 पुत्र कामता प्रजापति और कालीचरण प्रजापित है. कामता अपने पिता से अलग पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. जबकि कालीचरण अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. सोमवार की सुबह जमीन विवाद में कामता अपने बेटे लल्लू के साथ मिलकर भाई कालीचरण के घर से खींचकर पिता रामगुलाम की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वहीं, ससुर को बचाने दौड़ी छोटी बहू वंदना को भी आरोपियों ने जमकर पीटा. इसके बाद ईंट से पिता का चेहरा कुचलकर मौके से फरार हो गए.