उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक: छोटे की मौत के गम में बड़े भाई ने भी तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां छोटे भाई की मौत के बाद बड़े भाई ने भी दम तोड़ दिया. दोनों के शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. मामला मुस्करा थाना क्षेत्र का है.

brother gave his life after the death of younger brother
छोटे की मौत के गम में बड़े भाई ने भी तोड़ा दम.

By

Published : May 15, 2021, 2:00 PM IST

हमीरपुर: कोरोना काल में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. श्मशान हो या कब्रिस्तान, सभी पटे पड़े हैं. इसी बीच जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र के खड़ेही लोधन गांव में छोटे भाई की मौत के बाद दु:खी बड़े भाई ने सदमे में अपने भी प्राण त्याग दिए. दोनों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार गांव के बाहर किया गया. वहीं इस घटना से गांव में मातम का माहौल है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मुस्करा थाना क्षेत्र के गांव खड़ेही लोधन निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामगोपाल वर्मा को बीते चार दिनों से बुखार और खांसी आ रही थी, जिसके बाद इलाज के लिए परिजन उन्हें राठ के एक निजी अस्पताल में ले गए. यहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाने की बात कही, जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए झांसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मौत होने के बाद मृतक रामगोपाल वर्मा का शव गांव पहुंचा. इसकी जानकारी जब बीमार चल रहे उसके बड़े भाई नृपत वर्मा को हुई तो छोटे भाई की मौत का गम वह सहन नहीं सके और शुक्रवार सुबह उनकी भी मौत हो गई. एक साथ दो शवों का अंतिम संस्कार करने से पूरे परिवार में दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं गांव में भी शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें:यूपी : फैक्ट्री ने किया ₹1 में ऑक्सीजन सिलेंडर देने का एलान, कई जिलों से पहुंचने लगे लोग

दोनों भाइयों के बीच था अटूट प्रेम
मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों भाइयों में बचपन से बड़ा प्रेम था. दोनों हर रोज दोनों एक साथ बैठकर भोजन करते थे. परिजनों का कहना है कि रामगोपाल बुखार से पीड़ित थे. वहीं, बड़ा भाई भी कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. छोटे भाई की मौत का सदमा वह सहन नहीं कर सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details