उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: शादी से लौटे एक परिवार के आठ लोग कोरोना संक्रमित - हमीरपुर कोरोना अपडेट

यूपी के हमीरपुर जिले में सोमवार को एक ही परिवार के आठ लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. यह पूरा परिवार एक सप्ताह पूर्व बांदा में एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था.

कोरोना जांच के लिए सैंपल लेता स्वास्थ्य कर्मी
कोरोना जांच के लिए सैंपल लेता स्वास्थ्य कर्मी

By

Published : Jul 13, 2020, 7:50 PM IST

हमीरपुर:जिले में कोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को एक ही परिवार के आठ लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं एक अन्य व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 121 पहुंच गई है, जिसमें 81 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक्टिव केस 40 हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को इलाज के लिए बांदा के एल-2 हाॅस्पिटल भेजा है.

सीएमओ ने दी जानकारी

सीएमओ आरके सचान ने बताया कि मौदहा कस्बे में एक परिवार के आठ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह पूरा परिवार एक सप्ताह पूर्व बांदा में एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था. नगर पालिका परिषद द्वारा पीड़ितों के घर व आसपास के स्थान को सैनिटाइज कराया गया. इसके बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. अब मौदहा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ितों के घर पहुंच सभी को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए बांदा भेज दिया है.

9 जुलाई को हुआ था टेस्ट

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मौदहा के ग्राम बन्नी पुरा निवासी एक किशोर की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उसे भी इलाज के लिए बांदा भेजा गया है. सभी लोगों ने 9 जुलाई को सरकारी अस्पताल मौदहा में अपनी-अपनी सैंपलिंग कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details