हमीरपुर:जिले के सुमेरपुर थानाक्षेत्र के देवगांव गांव में मंगलवार की रात ई-रिक्शा चालक की उसी के साथी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. सुबह ई-रिक्शा चालक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के साथी को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
देवगांव गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना (50) ई-रिक्शा चालक था. उसकी शादी नहीं हुई थी. मंगलवार की रात धर्मेंद्र अपने साथी के साथ शराब पी रहा था. इसी दरम्यान इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद साथी ने धर्मेंद्र को पीटना शुरू कर दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. बुधवार सुबह धर्मेंद्र का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला. जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थाना पुलिस के साथ-साथ सीओ सदर राजेश कमल मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने घटना की जांच-पड़ताल की. इसी के साथ फील्ड यूनिट और डॉग स्वक्वाड की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया.