हमीरपुर: जिले के मुस्कुरा कस्बे में 45 वर्षीय व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के चलते बीच चौराहे पर धारदार हथियार से अपना गला रेतने का प्रयास किया. गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्कुरा में भर्ती कराया गया. यहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, मुस्कुरा थाना क्षेत्र खड़ेही लोधन गांव निवासी महेंद्र पांचाल पुत्र हरदयाल का पत्नी से कई दिनों से विवाद चल रहा था. उसकी पत्नी उरई में रहती है. बुधवार की शाम उरई से वापस घर लौट रहा था, तभी मुस्करा चौराहे के पास अपना मानसिक संतुलन खो बैठा और गुस्से में आकर बीच चौराहे पर सबके सामने धारदार चाकू से अपना गला रेत लिया. इसके बाद वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. चौराहे पर मौजूद पुलिस ने दौड़कर युवक से चाकू छुड़ाकर कब्जे में ले लिया. इसके बाद उसे पुलिस जीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.