हमीरपुरः कुरारा थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव निवासी लल्लू पुत्र रामकिशन ने शराब के नशे में धुत होकर बुधवार सुबह कुएं में छलांग लगा दी. युवक की आवाज सुनकर आसपास के गांव वालों ने उसको बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन थोड़ी ही देर में उसने दम तोड़ दिया. युवक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद कुंए से बाहर निकाला गया.
हमीरपुर: नशे में धुत युवक ने लगाई कुएं में छलांग, मौत - हमीरपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर नशे में धुत एक युवक ने कुंए में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने युवक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद कुंए से बाहर निकाला.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने एक गोताखोर को रस्सी के सहारे कुंए में उतारा, जिसके बाद युवक के शव को बाहर निकाला जा सका.
ग्राम प्रधान अशोक पाल ने बताया कि 40 वर्षीय लल्लू विवाह न होने के कारण परेशान रहता था और शराब का लती था. सुबह उसने शराब पीकर कुएं के पास आकर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फायर ब्रिगेड द्वारा चलाए गए ऑपरेशन के बाद युवक के शव को कुंए से निकाल लिया गया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.