हमीरपुर: जिले के विंवार क्षेत्र में ट्राली में कच्ची ईंटें लादकर भट्ठा जा रहा ट्रैक्टर पलट गया, ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चालक को निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, मुस्कुरा थाना क्षेत्र के ग्राम गहरौली निवासी लेखराज (25) अपनी ननिहाल बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम महेरा में रहकर ईंट भट्ठा का ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. शुक्रवार सुबह वह ट्राली में कच्ची ईंटें लेकर भटठा जा रहा था तभी सीधी चढाई के दौरान ट्रैक्टर पलट गया. टैक्टर के नीचे दबकर चालक लेखराज की मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर कई ग्रामीण पहुंच गए.
सूचना पर पहुंची बिंवार थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को ट्रैक्टर और ट्राली के बीच से निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को पुलिस ने हादसे के बारे में सूचित कर दिया है.