उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ डीएम ने चलाया अभियान - ओवरलोडिंग

हमीरपुर में शुक्रवार देर रात जिलाधिकारी और तमाम आला अधिकारियों ने ओवरलोडिंग ट्रकों को सीज किया. साथ ही मौरंग खदानों पर छापेमारी कर अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने जिले में अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाया अभियान

By

Published : Mar 16, 2019, 5:30 PM IST

हमीरपुर: चुनावी सरगर्मी के बीच जिलाधिकारी ने जिले में अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चला रखा है. शुक्रवार देर रात जिलाधिकारी ने तमाम आला अधिकारियों के साथओवरलोडिंग में लिप्त ट्रकों को पकड़ा. जिलाधिकारी की कार्रवाई यही नहीं रुकी, उन्होंने अलग-अलग टीम बनाकर कई मौरंग खदानों पर भी छापा मारा. इस दौरान दो मौरंग खदानों परअनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जानकारी देते जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना तमाम आला अधिकारियों नेओवरलोडिंग चेकिंग में दर्जनों ओवरलोड ट्रकों को सीज किया.जिससेआनन-फानन में सभी ओवरलोड ट्रक मुख्य मार्गों को छोड़कर गली कूचे की तरफ रुख करने लगे.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए देर रात दो मौरंग खदानों में औचक छापेमारी की गई है. जहां पर अवैध खनन पाया गया है. उन्होंने कहा कि खदान संचालकों की ओटीपी बंद करने के साथ-साथ उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई चल रही है. इसके अलावा जिले में तमाम ओवरलोडिंग में लिफ्त ट्रकों को सीज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details