उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: मौदहा बाजार पहुंचे डीएम, लोगों से मास्क लगाने की अपील - डीएम ने मौदहा बाजार का जायजा लिया

हमीरपुर जिले में शुक्रवार को डीएम और एसपी ने मौदहा बाजार का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन की अपील की. उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन जिला होने के बाद भी लोग सावधानी बरतें.

dm gyaneshwar tripathi
dm gyaneshwar tripathi

By

Published : May 9, 2020, 8:05 AM IST

हमीरपुरः लॉकडाउन में रियायत के बाद बाजारों में लगातार उमड़ रही भीड़ की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. शुक्रवार को डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और एसपी श्लोक कुमार ने मौदहा बाजार में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क और गमछे का प्रयोग करने के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की.

बाजार में नहीं लगे भीड़
इस दौरान डीएम ने एसडीएम और सीओ मौदहा के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक की. डीएम ने निर्देश दिया कि बाजारों में कहीं भी भीड़ आदि न लगाने पाएं, इसके लिए पुलिस फोर्स और राजस्व की टीम नियमित रूप से भ्रमणशील रहें. इस दौरान डीएम और एसपी ने आश्रय स्थल प्राथमिक विद्यालय माचा का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

प्रवासी मजदूर कर सकते हैं आवेदन
डीएम ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या मजदूर दूसरे प्रांत में फंसा है और वह अपने घर आना चाहता है तो वह जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकता है. इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मौदहा अजीत परेस, सीओ मौदहा सौम्या पांडे, बीडीओ मौदहा तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details