उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: डीएम ने जारी किया नोटिस, पशुपालकों पर कार्रवाई के दिए निर्देश - हमीरपुर में पशुपालकों के खिलाफ नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गंदगी फैलाने वाले सभी पशुपालकों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस के बावजूद अगर पशुपालक अपने पशुओं को खुला छोड़ेंगे तो उन पर कार्रवाई होगी.

आवारा पशु.

By

Published : Oct 2, 2019, 6:07 AM IST

हमीरपुर:जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गंदगी फैलाने वाले सभी पशुपालकों को नोटिस जारी कर अपने-अपने पशुओं को बाड़े के अंदर बंद रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि नोटिस देने के बावजूद पशुपालक जानवरों को खुला छोड़ते हैं तो इनके खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने पशुपालकों के खिलाफ जारी किया नोटिस.

पशुपालकों के खिलाफ होगी दंडात्मक कार्रवाई
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इस समय जगह-जगह पर दुर्गा पूजा के पंडाल सजे हैं. हर जगह भक्तों की भारी भीड़ रहती है. आवारा सुअर और गधे इन पूजा-पंडालों के पास पहुंच जाते हैं, जिससे अफरा-तफरी मच जाती है. इन्हीं सभी शिकायतों के आधार पर सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को इन आवारा जानवरों के पशुपालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

डीएम ने बताया कि नगर पालिका के एक्ट में यह प्रावधान है कि जब कोई पशुपालक नोटिस देने के बाद भी अपने जानवरों को बंद नहीं करता है तो नगर पालिका पशुपालक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर सकती है.

पढ़ें:- हमीरपुर: राशन न मिलने पर बाढ़ पीड़ितों ने किया हंगामा, हरकत में आया जिला प्रशासन

बताते चलें कि जिले में जगह-जगह आवारा सुअर और गधे उत्पात मचाए हुए हैं. पशुपालक इन्हें सुबह खुला छोड़ देते हैं, जिसके बाद यह नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा एकत्र किए गए कूड़े को खाने की तलाश में इधर-उधर कूड़ा फैलाते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details