उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुरः जिलाधिकारी ने मौरंग खदानों की ओटीपी पर लगाई रोक, पोकलैंड सीज - डीएम ने किया निरीक्षण

यूपी के हमीरपुर में अवैध खनन को लेकर डीएम और एसपी ने मौरंग खदानों पर छापा मारा. वहां उन्हें अवैध खनन होता मिला. साथ ही खनन मानकों के विपरीत भी हो रहा था, इस पर डीएम ने खनन को बंद कराकर पोकलैंड मशीन को सीज कर दिया.

खनन स्थल पहुंचे डीएम और एसपी.
खनन स्थल पहुंचे डीएम और एसपी.

By

Published : Nov 3, 2020, 9:03 PM IST

हमीरपुरः अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने सरीला थानाक्षेत्र स्थित भेड़ी खरका गांव में संचालित मौरंग खदानों में छापा मारा. जिलाधिकारी ने मानक के विपरीत खनन पाए जाने पर दो मौरंग खदानों की ओटीपी बंद करने के साथ ही खनन कर रही एक पोकलैंड मशीन को भी सीज कर दिया. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से मौरंग कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

निर्धारित खनन क्षेत्र के बाहर हो रहा था खनन
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम डीएम डाॅ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह सरीला क्षेत्र में बेतवा नदी के किनारे भेड़ी खरका गांव स्थित मौरंग खदान संख्या 13/23, 07/23, 14/23 व 23/23 का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने खंड संख्या 13/23 के संचालकों द्वारा अपने खनन क्षेत्र से बाहर खंड संख्या 12/23 में नदी की जलधारा में पोकलैंड लगाकर खनन करते पकड़ा. इस पर खंड संख्या 13/23 की ओटीपी बंद करने और खनन कर रही पोकलैंड को सीज करने के साथ सर्वेक्षण कर भारी जुर्माना लगाने और अन्य विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए. खंड संख्या 23/23 में भी मानक से अधिक खनन करने पर ओटीपी बंद करने की कार्रवाई की गई. खंड संख्या 13/23, 14/23 व 23/23 द्वारा खनन स्थल पर 360 डिग्री कैमरा स्थापित न कराने पर कार्रवाई के निर्देश दिए.

अवैध खनन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अवैध रूप से खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध खनन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर भी लगातार प्रवर्तनीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. इस मौके पर खनिज अधिकारी केके राय, उप जिलाधिकारी सरीला जुबेर बेग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details