उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: डेंगू से बचाव के लिए जिला अस्पताल में किए गए ये इंतजाम - हमीरपुर के जिला अस्पतला में डेंगू को लेकर किए इंतजाम

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए जिला अस्पताल में तमाम इंतजाम किए गए हैं. डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वॉर्ड भी बनाया गया है.

जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए तमाम इंतजाम.

By

Published : Nov 23, 2019, 12:19 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रही डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले का स्वास्थ्य महकमा भी सचेत हो गया है. डेंगू से बचाव के लिए जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है, जहां पर डेंगू से पीड़ित मरीज की देख-रेख के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल में डेंगू की जांच किट भी आ गई है, जिससे पीड़ित मरीजों को जांच कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए तमाम इंतजाम.

जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए कड़े इंतजाम
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीएन गोयल ने बताया कि डेंगू के प्रकोप को देखते हुए जिला अस्पताल में एक आइसोलेटेड वार्ड की स्थापना की गई है, जहां पर डेंगू से पीड़ित मरीजों की देख-रेख के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानियां लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार की जांच के लिए जिला अस्पताल में जांच किट भी आ गई हैं इसलिए अब बुखार से पीड़ित मरीजों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपने आसपास साफ-सफाई रखें.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग ने किया सर्वेक्षण, लारवा मिलने पर 19 को नोटिस

डेंगू मच्छर का लार्वा साफ पानी में पनपता है, इसलिए कूलर और फ्रिज जैसी चीजों में पानी एकत्र न होने दें. इसके अलावा अपने आसपास समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करते रहें, जिससे डेंगू मच्छर का लार्वा पनपने न पाए.
-डॉ पीएन गोयल, चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details