हमीरपुर:बीते शनिवार को अपर स्वास्थ्य निदेशक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के दिशा निर्देश दिए थे. वहीं बुधवार को एंबुलेंस आने से पूर्व ही एक प्रसूता को नवजात संग वॉर्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया. जिसके बाद दो घंटे तक प्रसूता नवजात के साथ चबूतरे पर ही लेटी रही.
हमीरपुर: प्रसूता को नवजात संग किया डिस्चार्ज, नहीं थी एंबुलेंस की सुविधा - maternity discharged without ambulance
हमीरपुर जिले में एक प्रसूता को डिलीवरी के बाद बिना एंबुलेंस के ही महिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. प्रसूता करीब दो घण्टे तक नवजात के साथ अस्पताल के चबूतरे पर ही लेटी रही.
विभाग की लापरवाही
मामला हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र का है. बांधुर खुर्द गांव निवासी ब्रह्मपाल की पत्नी सुनीता की डिलीवरी जिला महिला अस्पताल में हुई. बुधवार की दोपहर महिला अस्पताल के स्टाफ ने सुनीता को बिना एंबुलेंस के आए ही नवजात के संग डिस्चार्ज कर दिया. प्रसूता अपने नवजात के संग करीब दो घण्टे तक अस्पताल परिसर के चबूतर पर लेटी रही.
मामले की होगी जांच
बता दें कि गर्भवती महिलाओं व प्रसूताओं को लाने और ले जाने के लिए सरकार ने 102 एंबुलेंस की व्यवस्था की है. बावजूद इसके जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. सीएमओ डॉ. आरके सचान का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.