हमीरपुर: मामला सदर कोतवाली इलाके के पुराना बेतवा घाट का है. यहां समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. इस घटना से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ सदर व कोतवाल ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दी है. आत्महत्या का कारण अभी नहीं स्पष्ट है.
हमीरपुर: समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने गोली मारकर की खुदकुशी - हमीरपुर समाचार
17:07 November 30
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर
पत्नी गई पानी पीने और संजय ने खुद को मार ली गोली
जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र के पुराना यमुना घाट मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार शाम करीब 4 बजे अपने घर के अंदर अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जैसे ही गोली की आवाज घर में गूंजी तो पत्नी विनीता और बच्चे दौड़कर आए तो संजय का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. पत्नी विनीता ने बताया कि जब वह पानी पीने चली गई तभी संजय ने खुद को गोली मार ली. मौके पर पहुंचे सीओ सदर अनुराग सिंह व कोतवाल विक्रमाजीत सिंह ने पत्नी व बच्चों के बयान दर्ज करते हुए संजय के दोनों मोबाइल और लाइसेंसी राइफल जब्त कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
आत्महत्या का नहीं स्पष्ट हो रहा कारण
घटना के बाद संजय के घर के बाहर लोगों का तांता लगना शुरू हो गया. इस दौरान स्थानीय सपा नेताओं ने घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.वहीं पुलिस कुछ लोगों को पूछताछ करने के लिए कोतवाली ले गई है. घटना का कारण स्पष्ट न होने के कारण तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर रही है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. परिजनों से पूछताछ जारी है.
-अनुराग सिंह, सीओ सदर