उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: शोहदे से परेशान छात्रा ने खाया जहर, पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट - हमीरपुर न्यूज इन हिंदी

etv bharat
शोहदे से परेशान छात्रा ने खाया जहर

By

Published : Apr 17, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Apr 17, 2022, 11:29 AM IST

09:39 April 17

शोहदे से परेशान छात्रा ने खाया जहर, पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट

हमीरपुर: शोहदे की हरकतों और लगातार धमकियों से आजिज आकर 11वीं की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों ने छात्रा को राठ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालात गंभीर होने पर पीड़िता को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस को छात्रा के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवक के द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने का जिक्र किया गया है. फिलहाल पुलिस ने शोहदे को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

राठ कोतवाली क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को गांव का ही युवक परेशान करता था. बीते दिनों वह उसकी बेटी पर शादी का दबाव बनाने लगा, इसकी जानकारी पुत्री ने दी. इसके बाद आरोपी के पिता को इसके बारे में बताया गया. इससे नाराज होकर युवक ने पूरे परिवार को जानमाल की धमकी दी. युवक की इन हरकतों से छात्रा बहुत आहत हुई और शनिवार रात उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था.

बताया जा रहा है कि कुछ देर के बाद छात्रा की मां कमरे में पहुंची और बेटी की हालत देख अपने पति को बुलाया और उसे तुरंत इलाज के लिए राठ ले गए. जहां हालात गंभीर होने के बाद उसे उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है. अगर बात करें सुसाइट नोट की तो इस नोट में लिखा है कि पापा जी ने युवक से शादी से मना किया था. पापा कहते हैं पढ़ाई करो अभी शादी की उम्र नहीं है. लड़के ने उसे धमकी दी कि यदि उससे शादी नहीं की तो वह पूरे घर को जान से मार देगा. थानाध्यक्ष के नाम लिखे सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने घर वालों को न फंसाने की बात भी लिखी है.

यह भी पढ़ें:प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, मृतकों में पति-पत्नी सहित तीन मासूम शामिल

इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश सिंह का कहना है कि अभी लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सुसाइड नोट व पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Apr 17, 2022, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details