हमीरपुर: सदर कोतवाली इलाके में घर की कलह से परेशान एक सरकारी स्कूल के अध्यापक ने यमुना नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मछुआरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अध्यापक को आनन-फानन में अस्पताल लेकर गई. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दे दी है.
बताया जा रहा है कि कानपुर नगर के बर्रा सेक्टर-डी निवासी गोपाल गुप्ता हमीरपुर सजेती थाना के अवसारमऊ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे. वो पिछले कुछ समय से घर की कलह से परेशान थे. इसके चलते शुक्रवार की दोपहर यमुना ब्रिज से नदी में छलांग लगा दी. राहगीरों के शोर मचाने पर पुलिसकर्मियों ने मछुवारों की मदद से नदी से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने गोपाल को मृत घोषित कर दिया.