उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: मात्र 1 रुपए में डायलिसिस मरीजों को जिला अस्पताल में मिलेगा इलाज - हमीरपुर में डायलिसिस का इलाज

यूपी के हमीरपुर में जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की शुरुआत जनवरी के अंतिम सप्ताह में हो जाएगी. ईटीवी भारत ने डायलिसिस यूनिट के संचालन को लेकर ठप पड़ी प्रक्रिया पर कवरेज किया था. इसका असर हुआ है.

etv bharat
डायलिसिस यूनिट की शुरुवात

By

Published : Jan 17, 2020, 4:04 PM IST

हमीरपुर: लंबे अरसे से अधर में लटकी जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट की शुरुआत जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में हो जाएगी. 10 बेडों वाली डायलिसिस के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. इस यूनिट में एक साथ चार लोगों की डायलिसिस की जा सकेगी और इस सुविधा का लाभ मरीजों को मात्र एक रुपए के पर्चे पर मिलेगा. लंबे अरसे से डायलिसिस यूनिट के संचालन को लेकर ठप पड़ी प्रक्रिया पर "ईटीवी भारत" ने खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और डायलिसिस यूनिट के संचालन को लेकर तेजी दिखाई.

जनवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होगी डायलिसिस यूनिट.
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीएन गोयल ने बताया कि डायलिसिस यूनिट की शुरुआत जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में हो जाएगी. 10 बेडों वाली इस डायलिसिस यूनिट में एक साथ चार मरीजों की डायलिसिस की जा सकेगी. इसके लिए नीप्रो कंपनी की चार डायलिसिस मशीनों का इंस्टालेशन किया जाना है. इनमें से प्रत्येक मशीन 24 घंटे में तीन मरीजों की डायलिसिस कर सकेगी. इस हिसाब से एक दिन में 12 मरीजों की डायलिसिस की जा सकेगी. डॉ. पीएन गोयल ने बताया कि जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का संचालन हेरिटेज कंपनी द्वारा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -हमीरपुर: जिला अस्पताल में नहीं शुरू हो सकी डायलिसिस यूनिट, भटक रहे मरीज

हेरिटेज कंपनी द्वारा डायलिसिस यूनिट में दो लीड टेक्नीशियन, चार जूनियर टेक्नीशियन, दो नर्सिंग स्टाफ व दो हाउसकीपिंग स्टाफ की तैनाती की जाएगी. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि डायलिसिस यूनिट के इंस्टॉलेशन का काम अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि 27 या 28 जनवरी में किसी भी दिन इस सुविधा की शुरुआत कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details