उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: अपर मुख्य सचिव के आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां, खुलेआम हो रहा थ्री नॉट थ्री राइफल का इस्तेमाल - additional chief secretary avnish awasthi orders

यूपी के हमीरपुर में रोक के बावजूद भी थ्री नॉट थ्री राइफल का इस्तेमाल खुलेआम किया जा रहा है. सदर कोतवाली का निरीक्षण करने आए डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर भी इन्हीं राइफलों से दिया गया.​​​​​​​

etv bharat
रोक के बावजूद हो रहा थ्री नॉट थ्री राइफल का इस्तेमाल.

By

Published : Nov 30, 2019, 4:57 AM IST

हमीरपुर:जिले में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. रोक के बावजूद थ्री नॉट थ्री राइफल का इस्तेमाल खुलेआम किया जा रहा है. सदर कोतवाली का निरीक्षण करने आए डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर भी इन्हीं राइफलों से दिया गया. थाने के संतरी से लेकर सिपाही तक इन्हीं थ्री नॉट थ्री की सरकारी राईफलों को लिए नजर आ रहे हैं.

खुलेआम हो रहा थ्री नॉट थ्री राइफल का इस्तेमाल.

इस मसले पर जब डीआईजी दीपक कुमार से सवाल किया गया तो वह थोड़ा असहज नजर आए. उन्होंने थ्री नॉट थ्री राइफल के इस्तेमाल किए जाने की बात को सिरे से नकार दिया, लेकिन तस्वीरें गवाह हैं कि शासन की ओर से पाबंदी लगाए जाने के बावजूद अब भी जिले के पुलिस महकमे में थ्री नॉट थ्री राइफलों का प्रयोग किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: यूपी में कुपोषण का 'कहर' गांव- गांव, शहर-शहर

बता दें कि गुरुवार को ही अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने पुलिस महकमे में इस्तेमाल होने वाली थ्री नॉट थ्री राइफलों के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगा दी थी. साथ ही आदेश भी दिया था कि 100 साल पुरानी इस राइफल की जगह अब इंसास और एसएलआर राइफलों का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 63 हजार इंसास राइफल और 23 हजार एसएलआर राइफल प्रदेश के सभी थानों को दी गईं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर किसी थाने में इसका इस्तेमाल होता पाया गया तो संबंधित थाने के अलावा पुलिस लाइन के आरआई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि थ्री नॉट थ्री राइफल का प्रयोग यूपी पुलिस में 70 सालों से हो रहा है. पुलिस को आधुनिक बनाने के साथ-साथ मारक क्षमता बढ़ाने के लिए शासन ने इंसास और एसएलआर राइफलों की खरीद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details