हमीरपुर: जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने और जनसभा को संबोधित करने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. सपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार बनने पर बजरंग नाम पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है, वह बहुत दुखद है. ये प्रतिबंध प्रभु श्रीराम के सेवकों का अपमान है. भारत के सनातन अनुयायी इसे कभी माफ करने वाले नहीं हैं. जनता इन्हें जल्दी ही सबक सिखाएगी.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा के लिए जानिए क्यों कहा, 'सूप तो सूप, छलनी क्या बोले जिसमें बहत्तर छेद' - हमीरपुर में बीजेपी की चुनावी जनसभा
हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जमकर कांग्रेस और सपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता जल्दी कांग्रेस का सबक सिखाएगी. वहीं, सपा सरकार में माफियों अधिकारियों को निर्देश देते थे.
हमीरपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि यहां हम विकास की बात कर रहे है, आज यूपी का नरेटिव बदल रहा है. वहीं, उन्होंने निकाय चुनाव पर बोला कि हम भारतीय जनता पार्टी सभी से बहुत आगे है. विपक्ष की कोई भी पार्टी कही भी नहीं है, सब साफ है.