हमीरपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कई दिनों से मंडल के दौरे पर हैं. इसी क्रम में बुधवार को उनका हमीरपुर दौरे था. महोबा के रास्ते हमीरपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य का निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में वृक्षारोपण करते हुए सुमेरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कान्हा गौ आश्रय स्थल पर गायों का तिलक कर गुड़ खिलाया. इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 'नन्हें ब्रजेश; से मिलकर अपना वादा भी पूरा किया.
बता दें कि जिला अस्पताल में डिप्टी सीएम के हस्तक्षेप के बाद भर्ती की गर्भवती महिला ने मई 2022 को एक बच्चे को जन्म दिया था. नवजात के पिता ने पुत्र का नाम ब्रजेश रखा था, तभी उपमुख्यमंत्री ने टि्वटर के माध्यम से हमीरपुर आने पर 'नन्हें ब्रजेश' से मिलने का वादा किया था. आज उपमुख्यमंत्री उनके आवास रमेड़ी पर जाकर उनसे मिले और बच्चे को आशीर्वाद देकर अपना वादा पूरा किया. डिप्टी सीएम ने पिता द्वारा रोजगार व आवास मांगने पर आश्वासन देते हुए जिलाधिकारी को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए.
दरअसल, 19 मई 2022 को मुख्यालय के आदर्श नगर मोहल्ला निवासी अखिलेश कुमार प्रजापति की पत्नी सपना को गर्भवती हालत में जिला अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा था. उसे खून की कमी बताने के बाद चिकित्सकों ने उसे कानपुर ले लिए रेफर कर दिया. वहीं, इंटरनेट मीडिया में खबर प्रसारित होने के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मामले को संज्ञान में लिया और उनके दखल देने पर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कर ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. नवजात के पिता ने उसका नाम ब्रजेश रखा.