हमीरपुर :जनपद के एक अस्पताल के लेबर रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो महिला डॉक्टर का आपस में विवाद हो रहा है. हालांकि महिला डॉक्टरों के साथ वीडियो में लेबर रूम में लेटी हुई प्रसूता भी दिखाई दे रहीं हैं. इस घटना से अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही की पोल खुल गई है.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस घटना के वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश को अपर निदेशक चित्रकूट द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर प्रकरण की जांच कराएं. वहीं, मामले में दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के प्रस्ताव सहित प्रारंभिक रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराए जाने का आदेश दिया.