उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर भाकियू की मांग, 'पराली जलाने पर दर्ज मुकदमे लिए जाएं वापस' - भाकियू जिलाध्यक्ष महेश कुमार तिवारी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भारतीय किसान यूनियन ने मंडलायुक्त से मिलकर किसानों की समस्याओं को उठाया. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की.

etv bharat
किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने की मांग.

By

Published : Jan 21, 2020, 7:55 PM IST

हमीरपुर:जिले में भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की. इस दौरान मांग की गई कि पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाए. मंडलायुक्त ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए हैं.

भारतीय किसान यूनियन ने मंडलायुक्त से अपनी मांग रखी. उन्होंने कहा कि पराली जलाने को लेकर किसानों पर जो मुकदमें जिला प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए हैं, उन्हें तत्काल वापस लिया जाए. इसके अलावा बुंदेलखंड में अन्य जिलों की अपेक्षा हमीरपुर में दोगुना विद्युत बिल किसानों से वसूल किया जाता है, जिसे अन्य जिलों के बराबर किया जाए.

किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने की मांग.

यूनियन की मांग है कि आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाए. लगातार प्राकृतिक आपदा का शिकार होने वाले किसान से कर्ज वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए.

भाकियू के जिलाध्यक्ष महेश कुमार तिवारी ने कहा कि आरबीआई के नियमानुसार किसानों की एक लाख तक की बंधक जमीनों को बैंक द्वारा मुक्त किया जाए. ओलावृष्टि के चलते जिन किसानों की फसल नष्ट हुई है, उन्हें मुआवजा भी जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए.

ये भी पढ़ें- यूपी में 7 एडिशनल एसपी का किया गया ट्रांसफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details