उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में मिला युवक का शव, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

हमीरपुर के सरीला कस्बे में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबकर मौत हो गई. इस दौरान परिजनों ने दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
तालाब में पड़ा मिला युवक

By

Published : May 3, 2022, 9:56 PM IST

हमीरपुर :जिले के सरीला कस्बे के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबकर मौत हो गई. परिजनों ने दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बा निवासी सुखराम मंगलवार दोपहर घर से अपने दोस्तों के साथ निकला था. शाम तक लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. इसी दौरान सूचना मिली की युवक तालाब के पास में दोस्तों के साथ आया हुआ था. मौके पर पहुंचे परिजनों और अन्य लोगों ने शक के आधार पर तालाब में काफी खोजबीन की. साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस भी पहुंच गई. तालाब में ही युवक की खोजबीन शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी बोले, ईद पर पहली बार सड़कों पर नहीं हुई नमाज

बताया जाता है कि एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद तालाब की गहराई में सुखराम अचेत अवस्था में मिला. इसके बाद आनन-फानन परिजन सीएचसी ले गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां किरन ने सुखराम के दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

वहीं, पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक के पिता करन सिंह याद भैंस और बकरियां पाल कर परिवार का भरण पोषण करते है. बड़ा बेटा बलराम की शादी हो चुकी है जबकि मृतक सुखराम परिवार के साथ मेहनत मजदूरी का काम करता था. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details