हमीरपुर :जिले के सरीला कस्बे के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबकर मौत हो गई. परिजनों ने दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बा निवासी सुखराम मंगलवार दोपहर घर से अपने दोस्तों के साथ निकला था. शाम तक लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. इसी दौरान सूचना मिली की युवक तालाब के पास में दोस्तों के साथ आया हुआ था. मौके पर पहुंचे परिजनों और अन्य लोगों ने शक के आधार पर तालाब में काफी खोजबीन की. साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस भी पहुंच गई. तालाब में ही युवक की खोजबीन शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी बोले, ईद पर पहली बार सड़कों पर नहीं हुई नमाज