हमीरपुर:जिले के भरुआ सुमेरपुर के एक गांव में बहन के घर मेला देखने आया भाई चार दिन से लापता था. पांचवें दिन युवक की लाश गांव के काली माता तालाब में लाश उतराती मिली. जिससे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया. सूचना पाकर फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे. शव को देखने के बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है.
ललपुरा थाना क्षेत्र के अछपुरा गांव निवासी प्रमोद कुमार 22 वर्ष पुत्र रामबाबू पाल अपनी बहन की ससुराल चंद्रपुरवा बुजुर्ग में इटरा का मेला देखने गत मंगलवार(15 नवंबर) को आया हुआ था. मंगलवार की रात से ही लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद जब प्रमोद का कोई सुराग नहीं चला. तो, बहनोई राजेश पाल ने साले के लापता होने की सूचना बुधवार को फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी को दी थी. पुलिस ने गांव पहुंचकर पूंछताछ करने के बाद नाते रिश्तेदारी में ढूंढने की सलाह दी थी. लेकिन, कोई पता नहीं चला.