हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थानाक्षेत्र क्षेत्र में मौसा-मौसी के पास रहकर पढ़ाई कर रहे कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र का शव कमरे में मिला. घटना के दौरान मौसा और मौसी खेत गए थे. लौटने पर उन्हें बच्चे की मौत की जानकारी हुई. मौसा बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं, पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी. तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक, मौदहा कोतवाली के घटकना गांव के निवासी ब्रह्मदत्त साहू का पुत्र अमन साहू (10 ) चन्दपुरवा बुजुर्ग निवासी मौसा श्याम साहू एवं मौसी राजदुलारी के पास रहकर पढ़ाई करता था. अमन के माता-पिता ईट भट्टे में मजदूरी करने गए हैं. रविवार को सुबह मौसा श्याम साहू व मौसी राजदुलारी के साथ खेतों में भूसा लाने गया था. घर पर अमन अपनी मौसेरी बहन शिवानी के साथ खेल रहा था. जब मौसा मौसी भूसा लेकर घर लौटे तब उसका शव कमरे में मिला. यह देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. मौसा बच्चे को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. अमन कक्षा तीन का छात्र था. शिवानी के चचेरे भाई सुरेंद्र साहू ने बताया कि घटना करीब 11:30 बजे की है, घर में मौजूद उसकी मौसेरी बहन शिवानी साहू सब्जी लेने चली गई थी. अमन घर पर खेल रहा था. इसके बाद शिवानी घर आई और कमरे की कुंडी खटखटाई तो अमन का शव कमरे में मिला.