हमीरपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के बेतवा घाट में बुधवार सुबह पॉलिथीन व कपड़े से बंधा हुआ एक बोरी में बंद व्यक्ति का शव मिला. शव को गंभीर चोटों के निशान बने हुए हैं. एसपी शुभम पटेल, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल में जुटी है. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
बोरी में बंद पड़ा मिला व्यक्ति का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त - बेतवा घाट रोड
हमीरपुर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच-पड़ताल में जुटी है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
थाना पुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह 7 बजे 112 पर सूचना दी गई कि बेतवा घाट रोड कोतवाली सदर पर एक बोरी पड़ी है, जिसमें खून निकल रहा है. उपरोक्त सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर बोरी खुलवाई गई, तो उसमें लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वायड मौके पर मौजूद हैं. घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से पहचान करवाई जा रही है. अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है.
पढ़ेंः मेरठ में मिली बच्चे की लाश का सिर बरामद, दिल्ली से जुड़े हैं इस हत्याकांड के तार