उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में बेतवा नदी किनारे मिला अज्ञात का शव - हमीरपुर समाचार

हमीरपुर जिले में मंगलावार को बेतवा नदी के किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

hamirpur police
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : May 26, 2020, 6:47 PM IST

हमीरपुरःसदर थाना क्षेत्र केकेसरिया डेरा मोहल्ला के पास बेतवा नदी के किनारे मंगलवार को अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया. लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. शव की शिनाख्त का पुलिस प्रयास कर रही है. जिले में एक सप्ताह के भीतर नदी के किनारे शव मिलने का ये तीसरा मामला है.

सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक युवक नीले रंग का लोअर, सफेद छीटदार फुल शर्ट पहने हुए था. उसका कोहनी के नीचे से बाएं हाथ का हिस्सा भी गायब था और मुंह जंगली जानवरों से नोचा हुआ लग रहा था. उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है. सीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि युवक की नदी में नहाने के दौरान मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details