हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर (Bharua Sumerpur) कस्बे की कांशीराम कॉलोनी (Kanshi Ram Colony) में रविवार देर रात तीन दबंग युवकों ने पिता को लाठियों से पीटकर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद आरोपी उसकी पुत्री को अगवा कर जबरन अपने साथ ले गए. सोमवार को पीड़ित पिता ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने अपहरण और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बेटी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
सुमेरपुर कस्बे की कांशीराम कॉलोनी (पलरा हार) के निवासी प्रेमशंकर अनुरागी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया की जालौन जनपद के लौना गांव का निवासी अनिल श्रीवास अपने दो अज्ञात साथियों के साथ सोमवार की भोर करीब 3 बजे आया. उसने गाली गलौज करते हुए उन्हें लाठियों से पीटा. इसके बाद आरोपियों ने बेटी खुशी (19) को अगवा कर लिया और जबरन अपने साथ ले गए. पुलिस ने पिता की तहरीर पर अनिल एवं उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.