उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: नए साल पर अस्पताल में मनाया गया बेटी जन्मोत्सव - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

यूपी के हमीरपुर स्थित जिला महिला अस्पताल में नववर्ष के पहले दिन बेटी महोत्सव मनाया गया. इस दौरान प्रसूता और तीमारदारों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक किया गया.

ETV BHARAT
नववर्ष के पहले दिन बेटी महोत्सव मनाया गया

By

Published : Jan 2, 2020, 12:04 AM IST

हमीरपुर:जिला महिला अस्पताल में नववर्ष के पहले दिन बेटी महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर 30 और 31 दिसंबर को जन्मे बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किए गए. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति प्रसूता और तीमारदारों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर आकांक्षा समिति की अध्यक्ष शैलजा त्रिपाठी भी मौजूद रहीं. उन्होंने अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं का हालचाल जाना और अस्पताल में दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की.

महिला अस्पताल में नववर्ष के पहले दिन बेटी महोत्सव मनाया गया
गर्म कपड़े और जन्म प्रमाण पत्र दिएमहिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीएन गोयल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के पहले दिन जिला अस्पताल में बेटी महोत्सव मनाया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान 30 और 31 दिसंबर को जन्मे बच्चों को गर्म कपड़े, बेबी किट और जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

साथ ही तीमारदारों को फल वितरित किए गए. उन्होंने बताया कि लिंगानुपात संतुलन बनाए रखने के लिए बेटियां कितनी जरूरी हैं. यह बात सभी तीमारदारों को समझाई गई. सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया.

सामाजिक संतुलन बनाए रखने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हो सकता है. इसकी सफलता के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए और अपनी बेटियों को बेटों जैसे अधिकार देने चाहिए.
-डॉ. पीएन गोयल, सीएमएस

इसे भी पढ़ें-बदायूं: जिला अस्पताल के रैन बसेरे में लटका मिला ताला

ABOUT THE AUTHOR

...view details