हमीरपुर:जिला महिला अस्पताल में नववर्ष के पहले दिन बेटी महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर 30 और 31 दिसंबर को जन्मे बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किए गए. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति प्रसूता और तीमारदारों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर आकांक्षा समिति की अध्यक्ष शैलजा त्रिपाठी भी मौजूद रहीं. उन्होंने अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं का हालचाल जाना और अस्पताल में दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की.
साथ ही तीमारदारों को फल वितरित किए गए. उन्होंने बताया कि लिंगानुपात संतुलन बनाए रखने के लिए बेटियां कितनी जरूरी हैं. यह बात सभी तीमारदारों को समझाई गई. सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया.