हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली इलाके के सरसई गांव के पास कोतवाली पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस की गोली से अपराधी घायल हो गया. पकड़ा गया अपराधी 50 हजार का इनामी है. घायल अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. हालांकि इस दौरान उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गये. घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना किया.
पनवाड़ी थाना के तहत ग्राम जखा निवासी दिनेश राजपूत लूट के मामलों में काफी दिनों से वांछित चल रहा था. जिस पर हमीरपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. उक्त आरोपी अपने दो साथी रोहित राजपूत ग्राम श्यावन थाना अजनर और नरेन्द्र पाल ग्राम बफरेता थाना चरखारी ये दोनों अपराधी भी लूट के मामलों में वांछित थे.
इसे भी पढ़ेंः गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, चार गिरफ्तार