हमीरपुर:जनपद में शादी का झांसा देकर 2 लाख रुपए और जेवरात की ठगी कर युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. शनिवार को पीड़िता ने एसएसपी से मुलाकात कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में SSP कलानिधि नैथानी ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पीड़ित युवती ने जनपद अलीगढ़ के थाना चंडौस इलाके के रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर 2 लाख रुपये और जेवरात की ठगी करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह गुड़गांव की एक कंपनी में नौकरी करती थी. जहां उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई थी. कुछ दिनों के बाद दोनों की दोस्ती हो गई. जिसके बाद एक दिन आरोपी युवक उसे अलीगढ़ ले गया. युवक ने शादी की बात कहकर पीड़िता के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपए निकलवा लिए और उसके जेवरात भी ले लिए. इसके बाद होटल के कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.