उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंधक बनाकर युवती से गैंगरेप, एसएसपी से मिलकर पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग - शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म

हमीरपुर(HAMIRPUR CRIME NEWS) में महिला ने शादी का झांसा देकर ठगी कर सामूहिक दुष्कर्म(Gang rape of woman after cheating) करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 7:29 PM IST

हमीरपुर:जनपद में शादी का झांसा देकर 2 लाख रुपए और जेवरात की ठगी कर युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. शनिवार को पीड़िता ने एसएसपी से मुलाकात कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में SSP कलानिधि नैथानी ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पीड़ित युवती ने जनपद अलीगढ़ के थाना चंडौस इलाके के रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर 2 लाख रुपये और जेवरात की ठगी करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह गुड़गांव की एक कंपनी में नौकरी करती थी. जहां उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई थी. कुछ दिनों के बाद दोनों की दोस्ती हो गई. जिसके बाद एक दिन आरोपी युवक उसे अलीगढ़ ले गया. युवक ने शादी की बात कहकर पीड़िता के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपए निकलवा लिए और उसके जेवरात भी ले लिए. इसके बाद होटल के कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.

इस घटना की शिकायत लेकर पीड़िता शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. जहां पीड़िता ने एसएसपी से मुलाकात कार्रवाई की मांग की. इस मामले में एसएसपी कला निधि नैथानी ने संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.



यह भी पढ़ें: कल्लू बनकर अब्दुल ने एक बच्ची की मां को प्रेम जाल में फंसाया, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

यह भी पढ़ें: शादी करने का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबध, अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कर रहा ब्लैकमेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details