हमीरपुर :जलालपुर थाना के बिलगांव गाव में सोमवार की रात रामलीला का मंचन चल रहा था. इस दौरान चार पहिया वाहन से आए अज्ञात दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सरीला सीएचसी में ले जाया गया. यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उरई मेडिकल फिर देर रात झांसी रेफर कर दिया गया. घायल के पिता ने अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट जलालपुर थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पतरिया डेरा निवासी जगमोहन पुत्र स्वामीदीन ने बताया कि उसका पुत्र नृवेंद्र (14) सोमवार की रात गांव में स्थित बजरंग बली आश्रम पर हो रही रामलीला देखने गया था. रामलीला मंचन के दौरान करीब साढ़े दस बजे चार पहिया वाहन से तीन से चार अज्ञात दबंग पहुंच गए. उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. नृवेंद्र के बाएं हाथ में एक गोली लग गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.