हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. किशोरी घर में अकेली थी. उसके माता-पिता कहीं बाहर गए हुए थे. इस दौरान उसकी एक महिला रिश्तेदार एक युवक सहित रात में घर में आए. रात में ही दोनों ने किशोरी को नशीला पदार्थ पिला दिया. इसके बाद दुष्कर्म किया. किशोरी की तहरीर पर बुधवार को केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने मौदहा कोतवाली को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी रिश्तेदार महिला निवासी छिरका बीते 4 माह पूर्व सुनील निषाद को उसके घर लेकर आई थी. उस समय माता-पिता निमंत्रण में गए हुए थे. वह घर में अकेली थी. उक्त दोनों उसके घर रात में रुके. उसी दौरान उसकी रिश्तेदार ने सुनील से कोल्ड ड्रिंक मंगवाई और उसमें कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई.