हमीरपुर: कुरारा थाना क्षेत्र में बुधवार को कोचिंग के दौरान नाबालिग छात्रा के साथ मौलवी ने दुष्कर्म किया. छात्रा ने घर पहुंच कर रोते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने कुरारा थाने में तहरीर दी. जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
कुरारा थाना क्षेत्र में मस्जिद का मौलवी मुन्तजिर आलम (30) गांव की कई छात्र-छात्राओं को उर्दू की कोचिंग पढ़ाता है. बुधवार सुबह सभी छात्र-छात्राएं कोचिंग के लिए पहुंचे. एक घंटे की क्लास के बाद जब सभी छात्र-छात्राओं की छुट्टी हो गई तो सभी मस्जिद से जाने लगे. तभी मौलवी ने एक छात्रा (17) को रुककर मस्जिद में सफाई करने को कहा. छात्रा के साथ मौजूद उसका छोटा भाई भी वहीं रुक गया. मौलवी ने छात्रा के छोटे भाई को कुछ कहकर मस्जिद के बाहर बैठा दिया. इसके बाद छात्रा को कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. छात्रा जब कमरे से बाहर निकली तो वह रोते हुए अपने भाई के साथ घर पहुंची. उसने परिजनों को सारी बात बताई. परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव से पूरी बात बताई. इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.