उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत गई किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी

हमीरपुर में रविवार को एक मनचले ने किशोरी के साथ दुष्कर्म (Rape With Minor Girl in Hamirpur) की घटना को अंजाम दिया. साथ ही उसको किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 5:48 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में खेत में शौच करने गई एक किशोरी को एक मनचले ने दबोच लिया. इसके बाद उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने नाबालिग बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना की जानकारी होने पर कोतवाली में तहरीर दी. उसने बताया कि रविवार दोपहर में उसकी नाबालिग पुत्री खेत में शौच करने गई थी. तभी मौका पाकर गांव के दबंग लालू यादव ने उसे मुंह दबाकर खींच लिया. इसके बाद दुष्कर्म किया. यही नहीं आरोपी लालू यादव पीड़िता को किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया.

सीओ मौदहा विवेक यादव ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म सहित पॉक्सो और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. उन्होंने बताया कि केस दर्ज करने के बाद आरोपी लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. सीओ मौदहा ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:लिव इन पार्टनर युवती से दो साल तक रेप, बच्चा गिरवाया : दोबारा गर्भपात कराने का दबाव

यह भी पढ़ें:ट्रेनी दरोगा को हनीट्रैप में फंसाकर 50 लाख रुपये मांग रही युवती, झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details