हमीरपुर :कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव निवासी पीआरडी जवान की ड्यूटी जाते समय ठंड लगने से मौत हो गई थी. शुक्रवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिवार के लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने साथ के पीआरडी जवानों के साथ जजी तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया. इसके बाद नारबाजी करने लगे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के मीडिया सेल प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार कुरारा थाना के पतारा गांव निवासी राजेंद्र कुमार (42) पीआरडी में जवान था. चार दिन पूर्व बिवांर थाना से ड्यूटी करके वह बाइक से गांव आया था. इस दौरान उसे सर्दी लग गई थी. परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे. यहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था. कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजनों ने साथ के कुछ पीआरडी जवानों के साथ मिलकर शहर के जजी तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया.