हमीरपुर:जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के इचौली में चल रहे रेलवे के काम में रखवाली के लिए रखे गए वृद्ध चौकीदार की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. मृतक के बेटे ने कोतवाली मौदहा में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. कोतवाली पुलिस ने शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम इचौली निवासी रामसेवक प्रजापति (75) गांव के पास ही रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण होने के चलते वहां रखे सामान की निगरानी के लिए चौकीदारी करते थे. सोमवार की रात अज्ञात ने राम सेवक के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए. रात भर घायल पड़े रहने और अधिक खून बहने से रामसेवक की मंगलवार की सुबह मौत हो गई.
इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी विवेक यादव और कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचे. घटना की जांच पड़ताल करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.