हमीरपुर: जनपद के कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर बुधवार की रात एक के बाद एक लूट की 2 वारदातों से हड़कंप मच गया. पहली वारदात जालौन जिले के जियो कंपनी के मैनेजर से मौदहा कोतवाली क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने लूटपाट की. जबकि दूसरी वारदात थाना सजेती क्षेत्र में नेयवेली पावर प्लांट के कर्मी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने की. दोनों ही वारदातों कों अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
स्कार्पियो सवार बदमाशों ने की लूटपाट
मौदहा कस्बा के मराठीपुरा मोहल्ला निवासी शैलेंद्र श्रीवास्तव जालौन में जियो कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात हैं. शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम वह अपने एक दोस्त के साथ बाइक से मौदहा के लिए जा रहे थे. उनके साथी को घाटमपुर जाना था. इसलिए वह हमीरपुर में ही उतर गया. रात करीब 10 बजे के आसपास वह हमीरपुर से मौदहा के लिए निकले ही थे. इसी दौरान इंगोहटा-मकरांव के बीच पीछे से एक स्कार्पियो सवार युवकों ने उनसे बांदा जाने का रास्ता पूछा. उन्होंने उन लोगों को सीधा जाने के लिए कहा. इसके बाद उन लोगों ने स्कार्पियो को तेजी से लाकर उनकी बाइक के सामने खड़ी कर दी. इसके बाद उन्हें धमकाते हुए उनकी जेब से 13 हजार रुपये और 2 मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने मकरांव गांव आकर ग्रामीणों से मदद मांगी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद वह मौदहा कोतवाली पुलिस में घटना की तहरीर दी.
बाइक सवार 4 बदमाशों ने की लूटपाट
दूसरी वारदात मौदहा कोतवाली के मदारपुर मोड़ के पास हुई. यहां थाना बिवांर के गांव चमरखन्ना निवासी विजयेंद्र हमीरपुर से लगे नेयवेली पावर प्लांट में कर्मचारी हैं. रक्षाबंधन का त्यौहार होने की वजह से वह अपनी बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान मदारपुर मोड़ के पास पीछे से एक बाइक पर सवार चार युवकों ने बीच रास्ते में उन्हें रोक लिया. इसके बाद मारपीट और धमकाते हुए उनके पास रही नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.