उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, जानिए ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया? - हमीरपुर में पति पत्नी की मौत

यूपी के हमीरपुर में झगड़े के बाद पहले पत्नी ने आत्महत्या कर ली. वहीं, कुछ देर बाद पति ने भी जान दे दी. इससे पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 14, 2023, 7:58 PM IST

हमीरपुर:जिले के सदर कोतवाली इलाके घरेलू कलह के चलते दंपति ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों के शवों का कानपुर भेजा, जहां पोस्टमार्टम किया गया. इस घटना से मोहल्ले में शोक की लहर है. वहीं, दंपति के मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली के रमेड़ी मोहल्ला निवासी आनंद निषाद (35) का रविवार की शाम पत्नी रितु से विवाद हो गया. परिजनों के अनुसार, रितु शाम को बंधे से टहलकर जब घर पहुंची तो पति आनंद से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इससे क्षुब्ध होकर रितु ने दवा मवेशी वाले घर में कोई दवा पी ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद रात को पति सहित अन्य परिजन रितु को लेकर जिला अस्पताल भागे. जहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया. इस दौरान पति अपने साथ दवा भी लेकर गया था ताकि डॉक्टरों को दवा दिखाकर बता सके. परिजन जब रितु को कानपुर लेकर जा रहे थे तभी घाटमपुर के पास उसकी मौत हो गई. इसके बाद आनंद ने गाड़ी रुकवाकर अपने पास रखी वही दवा पी ली. इससे साथ गए परिजनों के होश उड़ गए. रितु का शव और आनंद की बिगड़ती हालत देख परिजन उसी गाड़ी से सीधे कानपुर पहुंचे. लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते आनंद ने भी दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-कार्ड छपने के बाद दहेज के लिए शादी से किया इंकार, आत्महत्या से पहले युवती ने वीडियो में दर्द किया बयां

आनंद के भाई पिंटू ने बताया कि रविवार शाम को भाई और भाभी में झगड़ा हुआ था. भाई ने शराब पी थी और भाभी से कुछ सवाल-जवाब किए थे, जिसकी वजह से बात बढ़ गई. पहले भाभी ने कीटनाशक दवा पी ली थी. भाभी की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हुई तो भाई ने भी वही कीटनाशक पी. दोनों के शव कानपुर में है. भाई-भाभी की मौत से दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें-आठ साल की बच्ची के साथ पीएसी जवान ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details