हमीरपुर: जिले के सदर कोतवाली इलाके में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक अधेड़ ने किशोरी को घर में अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला और फरार हो गया. इसक बाद जब किशोरी की मां घर आई तो उसने अपनी मां को आपबीती बताई. बेटी की बात सुनकर मां दंग रह गई. उसने थाने में तहरीर देकर कार्रावाई की मांग की. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराकर विधिक कार्रवाई कर रही है.
कोतवाल दुर्गविजय सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने थाने में तहरीर दी थी. तहरीर के अनुसार, बुधवार की सुबह वह अपने पुत्र के साथ अस्पताल दिखाने गई थी. उसका पति मवेशी चराने निकल गया था. इस दौरान उसकी 11 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी. तभी 45 साल का रामरतन उसके घर पहुंचा और उसकी बेटी को अकेला देखकर दबोच लिया. उसने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. दोपहर बाद उसके घर पहुंचने पर बेटी ने अपने साथ हुए घिनौने वारदात की जानकारी दी.