उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Palestinian Israeli Conflict : फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट लिखने पर दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - Fir for supporting Palestine in Hamirpur

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच इन दिनों भीषण युद्ध (Palestinian Israeli Conflict) चल रहा है. इस बीच हमीरपुर के एक युवक ने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट लिख दी. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 8:28 AM IST

हमीरपुर: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग के बीच जिले के मौदहा कस्बे के दो युवकों ने फिलिस्तीन के समर्थन (Support of Palestine) में इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Instagram Post) लिख दी. पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली. वहीं, पुलिस ने शांति भंग की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र में मार्च भी किया.

पुलिस जांच में जुटी.

मौदहा कोतवाली में तैनात दारोगा रवि मेहता की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया कि कस्बे के हैदरिया मुहल्ला निवासी आतिफ चौधरी द्वारा एक इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट बनाया गया. इसकी प्रोफाइल फोटो मे आई स्टैंड विथ फिलिस्तीन लिखा गया. इस अकाउंट से आठ अक्टूबर की रात फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टें की गईं.

12 अक्टूबर को सुहेल अंसारी नामक युवक के व्हाट्सएप स्टेट्स में भी इसी प्रकार के मैसेजों का प्रचार-प्रसार किया गया. आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया. इसकी वजह से कस्बे का धार्मिक, सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गई. इसे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों में आक्रोश है. शांतिभंग की संभावना के चलते पुलिस ने इस प्रकरण में आतिफ चौधरी और सुहेल सिद्दीकी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं, जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने रबर बुलेट गन, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट टीयर गैस गन आदि के साथ पूर्वाभ्यास किया गया. इसका मकसद किसी भी विषम परिस्थिति से निपटना है.

ये भी पढे़ंः फिलिस्तीन का समर्थन करने पर एएमयू छात्रों पर भड़के अयोध्या के संत, बोले- यह देशद्रोह, हो सख्त कार्रवाई

ये भी पढ़ेंः फिलिस्तीन के समर्थन में AMU छात्रों ने कैंपस में की नारेबाजी, चार पर केस, बजरंग दल ने जलाया हमास का पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details