हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमगांव में नवदुर्गा पूजा का पंडाल खोलने के दौरान दो युवक बिजली के तार की चपेट में आ गए. तार टूटा और पूरे पंडाल में फैल गया. करंट की चपेट में आने से दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में दोनों युवकों को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.
राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमगांव का निवासी अरविंद रैकवार (28) पुत्र चंदा और उसका साथी श्यामसुंदर पुत्र नवल के साथ नवदुर्गा पूजा के लिए लगे पंडाल को खोल रहे थे. पंडाल को खोलने के दौरान ऊपर से निकले बिजली के तार की चपेट में आने से अरविंद और श्याम सुंदर झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा तत्काल राठ के सरकारी अस्पताल में ले जाएंगे जहां चिकित्सकों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया.