हमीरपुरः जिले के राठ कोतवाली (Rath Kotwali) क्षेत्र में दोबारा शादी से इनकार पर चार साल पहले युवक ने घर में घुसकर विधवा महिला का रेप (Rape of Widow) किया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने आरोपी पर घर से नगदी ले जाने का आरोप भी लगाया है. पुलिस ने महिला को डाक्टरी परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन महिला डॉक्टर न होने पर उसे गोहान्ड सीएचसी भेज दिया गया.
कस्बे के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि 2013 में उसका पति जनपद इटावा के सैफई में ठेकेदारी करता था. वह बच्चों सहित वहीं पर रहती थी. वहीं पर मैनपुरी के मनोज यादव से पति की दोस्ती हो गई. वर्ष 2014 में पति की मौत हो गई. वह बच्चों के साथ राठ वाले घर में आकर रहने लगी.
पीड़िता का आरोप है कि 11 जनवरी 2019 को मनोज यादव घर आया और शादी का प्रस्ताव रखा. जब उसने शादी करने से मना किया तो उसने उसके साथ रेप की वारदात अंजाम दी. घर पर रुक कर बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए चार-पांच दिन तक बलात्कार करता रहा. महिला ने आरोपी पर घर से लाखों रुपए ले जाने का भी आरोप लगाया है.