हमीरपुर:जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में एक 4 वर्षीय बच्चे का शव मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने बच्चे के साथ कुकर्म के बाद हत्याकर शव फेंकने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बच्चे का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है.
पूरा मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को खेलते समय उनका 4 वर्षीय बच्चा घर के दरवाजे से खेलते समय लापता हो गया था. मामले की जानकारी पीआरवी सहित कोतवाली पुलिस को दी गई. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का कहीं सुराग नहीं लगा. लेकिन शुक्रवार की सुबह तड़के बच्चा गांव के बाहर चंद्रावल नदी के किनारे नग्न अवस्था में पाया गया. जिसे इलाज के लिए सीएचसी मौदहा ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव निवासी तौकीर अहमद शराब के नशे में उसके घर आया था. परिजनों ने बच्चे के साथ कुकर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है.